पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) : महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर के तलावड़े इलाके में एक मोमबत्ती और बर्थडे के लिए फायर क्रैकर्स बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि आग लग जाने की वजह से कुछ और मजदूरों के भी इसमें फंसे होने की संभावना है.घायलों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मौके पर सात से आठ एंबुलेंस मौजूद हैं. घटनास्थल से अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं. फैक्ट्री में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. यह फैक्ट्री पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के देहुरोड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.