रायपुर :कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई. इस हादसे में 5 मरीजों की मौत हुई है. इस अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के राहुल गांधी ने ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
राहुल गांधी ने घटना को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की खबर दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं. राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें.'