मैसूर :कर्नाटक के मैसूर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूब जाने से छह बच्चों की मौत हो गई. यह घटनाएं मैसूर जिले के टी नरसीपुरा तालुक इलाके के तलकाडू और केआरएस के पास हुई हैं.
इसमें टी नरसीपुरा तालुक के तलकाडू होबली गांव के चार बच्चे स्कूल की छुट्टी पर कावेरी नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही बच्चे पानी में डूब गए. इन चार में से दो बच्चों यशवंत और महादेव प्रसाद के शव मिले हैं, जबकि दो के शव नहीं मिले.