दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पानी में डूबने से 6 बच्चों की मौत - जिले में दो अलग-अलग घटनाओं

मैसूर में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूब जाने से छह बच्चों की मौत हो गई. यह घटनाएं मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा तालुक इलाके के तलकाडू और केआरएस के पास हुई हैं.

6 बच्चों की मौत
6 बच्चों की मौत

By

Published : Apr 22, 2021, 10:23 PM IST

मैसूर :कर्नाटक के मैसूर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूब जाने से छह बच्चों की मौत हो गई. यह घटनाएं मैसूर जिले के टी नरसीपुरा तालुक इलाके के तलकाडू और केआरएस के पास हुई हैं.

इसमें टी नरसीपुरा तालुक के तलकाडू होबली गांव के चार बच्चे स्कूल की छुट्टी पर कावेरी नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही बच्चे पानी में डूब गए. इन चार में से दो बच्चों यशवंत और महादेव प्रसाद के शव मिले हैं, जबकि दो के शव नहीं मिले.

पढ़ें-श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एक बार फिर बंद किया गया यातायात

वहीं एक अन्य घटना में हुनसुर तालुक के मल्लीनाथपुरा गांव की दो बहनें बसवराजु और जावरेगौड़ा श्रीरंगपटना तालुक के केआरएसबी कलाम मंदिर में मुंडन के लिए आईं थीं. इसी बीच नहाने के दौरान हादसा हो जाने से दोनों पानी में डूब गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details