दिल्ली

delhi

Paytm सहित दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट और ऐप घंटे भर के लिए ठप रहे

दुनिया भर की कई वेबसाइट्स और ऐप बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए ठप रहे. इनमें से कुछ वेबसाइट्स रुक-रुक कर काम कर रही थीं, जबकि कुछ वेबसाइट्स पूरी तरह ठप हो गईं.

By

Published : Jul 23, 2021, 2:39 AM IST

Published : Jul 23, 2021, 2:39 AM IST

Paytm
Paytm

नई दिल्ली :दुनिया भर की कई वेबसाइट्स और ऐप बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए ठप रहे. इनमें से कुछ वेबसाइट्स रुक-रुक कर काम कर रही थीं, जबकि कुछ वेबसाइट्स पूरी तरह ठप हो गईं. हालांकि करीब एक घंटे बाद ये ठीक ढंग से काम करने लगीं.

दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट और ऐप करीब एक घंटे तक डाउन रहे. इनमें ऐमेजॉन, पेटीएम से लेकर अमेरिकी बैंक्स और डेल्टा एयरलाइन्स की वेबसाइट शामिल हैं. इसकी वजह Akamai के डीएनएस में आई समस्या बताई जाती है. कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि अब इसे ठीक कर लिया है. वेबसाइट्स और ऐप अब नॉर्मल काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल ये दूसरा मौका है जब दुनिया भर की कई वेबसाइट्स एक साथ डाउन रही हैं.

इस बार डीएनएस का इश्यू बताया जा रहा है. दरअसल ये समस्या Akamai की तरफ से जिससे वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं. इन वेबसाइट्स में प्ले स्टेशनल नेटवर्क, स्टीम और यूपीएस शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इश्यू Akamai एज के डीएनएस सर्विस में है. भारतीय ऐप बेस्ट पेमेंट कंपनी Paytm पर भी दिक्कत आ रही थी. लोग इस ऐप पर ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं. पेटीएम में भी ये समस्या Akamai की वजह से हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details