चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल और मोगा पुलिस ने बिहार पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से राज्य में एक जौहरी की हत्या का मामला सुलझा लिया है और इस बाबत बिहार से तीन और महाराष्ट्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस की ओर से रविवार को यहां जारी बयान के मुताबिक, मोगा में पांच अज्ञात व्यक्तियों ने 12 जून को परमिंदर सिंह नाम के जौहरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी जेवरात की दुकान 'एशिया ज्वैलर्स' से सोने के गहने लूट लिए थे.
हमलावर परमिंदर सिंह का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी अपने साथ लेकर गए थे. पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि बिहार के पटना से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मोगा के राजविंदर सिंह उर्फ मंगा उर्फ राजू, जालंधर के वरुण जैज़्ज़ी उर्फ वन्नू और बिहार के राजवीर सिंह उर्फ अविनाश सिंह के तौर पर हुई है जबकि अमृतसर के रहने वाले चौथे आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को महाराष्ट्र के नांदेड़ से पकड़ा गया है.