दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'नीतीश सरकार सुने.. आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना..' BPSC परीक्षा छूट जाने पर फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी - BPSC teacher exam 2023 in Nalanda

बिहार में 1 लाख 70 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग गुरुवार से परीक्षा करा रही है. गुरुवार को 2 पाली में परीक्षा थी. लेकिन दूर दराज से आए परीक्षार्थी नालंदा में भारी बारिश के चलते जाम में फंस गए. जिसमें कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. स्कूल के गेट पर ही शिक्षक अभ्यर्थी फूट-फूटकर रोने लगे और नीतीश सरकार को कोसते रहे-

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा छूटी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा छूटी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 8:34 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा छूटी तो फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी

नालंदा : बिहार में आज बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का पहला दिन था. नालंदा में बारिश के वजह से सड़क पर जाम की समस्या बन जाने की वजह से कई शिक्षक अभ्यर्थी समय से अपने परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंच सके. कोई 5 मिनट लेट परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो कोई 2 मिनट लेट हो गया, लेकिन तब तक स्कूल का दरवाजा तय समय पर बंद हो चुका था. लाख गिड़गिड़ाने और मिन्नतों के बाद भी स्कूल का गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थी वहां फूट-फूटकर रोने लगे.

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Exam 2023 : प्रश्न पत्र पर छपे 'नेगेटिव मार्किंग' के निर्देश ने किया परेशान, पेपर का लेवल भी हाई

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा छूटी तो फूट-फूटकर रोई : एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी ने नीतीश सरकार से सवाल पूछा कि बदइंतजामी की वजह से 5 मिनट लेट हो जाने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी? उसने तड़पते हुए.. कांपती आवाज में कहा ''नीतीश सरकार सुने... आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना है. हम लोग इतनी मेहनत करके तैयारी किए, लेकिन हमें भीतर नहीं घुसने दिया. अब हम परीक्षा कब देंगे? वैसे भी सरकार 5 साल पर एक वैकेंसी निकालती है. हमारी उमर बीत जाएगी तब भर्ती निकालेगी.''

ईटीवी भारत GFX,

स्कूल का नाम गलत ढंग से लिखे होने का आरोप : जिन शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई उनका कहना है कि स्कूल का नाम और प्रवेश पत्र पर लिखे स्कूल के नाम से मैच नहीं कर रहा था. हम लोग बाहरी होने की वजह से स्कूल को ढूंढते-ढूंढते आगे बढ़ गए. लेकिन जब तक कन्फर्म हुआ तब तक स्कूल का गेट बंद कर दिया. हम लोगों ने कलेक्टर से भी फोन पर गुहार लगाई लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर लिए. ऐसे में शिक्षक अभ्यर्थी की परीक्षा छूट जाने का दुख आंसू बनकर फूट पड़ा.

दो पालियों में 3 दिन तक परीक्षा का आयोजन : गौरतलब है कि बिहार में बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा करवा रही है. यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त तक होगी. इस परीक्षा के लिए नालंदा समेत प्रदेश के 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है और सभी परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में सुबह 7 से लेकर अपराह्न 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. पहले दिन की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक आयोजित की गई.

नालंदा में 26 परीक्षा केंद्र: आपको बताते चले कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नालंदा जिला के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया. जिसमें बिहारशरीफ में 26 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 03 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 50 हज़ार के क़रीब परीक्षार्थी शामिल होंगे और दो पालियों में दो दिन पेपर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details