नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि देश के वाहन उद्योग को मिश्रित ईंधन वाली प्रौद्योगिकी अपनाने की दर तेज करने के लिए फ्लेक्सी ईंधन वाले वाहनों (flexi fuel vehicles) को विभिन्न कीमत स्तरों पर मुहैया कराना होगा. पुरी ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फ्लेक्सी ईंधन की बिक्री के लिए आपूर्ति, नीति एवं मांग से जुड़े बिंदुओं पर उद्योग जगत को पूरा समर्थन देगी.
फ्लेक्सी ईंधन यानी एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को सरकार प्रोत्साहन देने की नीति पर चल रही है. ई10 श्रेणी वाले फ्लेक्सी ईंधन में पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जाता है जबकि ई20 श्रेणी वाले फ्लेक्सी ईंधन में 20 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण होता है. पुरी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें फ्लेक्सी ईंधन से चलने वाले वाहनों को विभिन्न कीमत स्तरों पर मुहैया कराने की जरूरत है. इसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन भी शामिल हैं. इसके साथ ही हमें यह विकल्प जल्दी मुहैया कराना होगा."