नई दिल्ली:भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरु के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस साल नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में पहला सीनियर स्टेज पदक जीतने वाली स्कीट शूटर गनेमत सेखोन ने भारत के लिए यहां लीमा में पांचवां पदक जीता.
शूट-ऑफ में अमेरिका की एलिशा फायथ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सेखोन ने रजत और इटली की सारा बोंगिनी ने कांस्य पदक हासिल किया. दूसरी ओर, मनु ने जहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता. वहीं साथी खिलाड़ी ईशा सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना