फरीदाबाद: एशियन गेम्स में मनु भाकर ने 25 मीटर एयर फायर पिस्टल ग्रुप में अपने साथी रिदम सांगवान, ईशा सिंह के साथ गोल्ड मेडल जीता है. मनु की इस उपलब्धि पर उनके घर में जश्न का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सुमेधा भाकर ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूं. मनु की मां ने उसके बचपन से शूटर बनने की कहानी सुनाई. इसके साथ उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी भी बताई.
ऐसे शुरू हुआ शूटिंग का सफर: सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु कई गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है. पहले उसने दौड़ में हिस्सा लिया, इसके बाद मनु ने ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, स्विमिंग और स्केटिंग जैसे खेलों में हिस्सा लिया, लेकिन किसी भी खेल में उसका मन नहीं लगा. इसके बाद मनु ने डॉक्टर बनने की ठानी. एक दिन मनु पिता के साथ स्कूल में शूटिंग करते हुए बच्चों को देख रही थी. तब उनके पिता ने शूटिंग कोच से पिस्टल ट्राई करवाने की अपील की.सुमेधा ने बताया कि मनु के पिता के कहने पर शूटिंग कोच ने मनु को पिस्टल दे दी. मनु ने पिस्टल से पहली ही बार में सही निशाना लगा दिया. जिसके बाद शूटिंग कोच ने मनु के पिता से कहा कि मनु को शूटिंग में ही डालो. इसके बाद मनु शूटिंग की प्रैक्टिस करने लगी. इस दौरान मनु मेडिकल की भी तैयारी कर रही थी. देखते ही देखते मनु के मेडलों की संख्या बढ़ती गई और आज मनु इतिहास रच रही है.
मनु भाकर के नामकरण की कहानी: मनु की मां ने बताया कि जिस दिन मनु पैदा हुई. उस दिन उनका टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट था. मनु सुबह 4 बजे के करीब पैदा हुई. जिसके बाद वो सुबह 8 बजे मनु को छोड़ एग्जाम देने चली गई. लगभग 8 से 10 घंटे तक तक वो मनु से दूर रही. जब सुमेधा वापस लौटी तो उन्हें बताया गया कि इस दौरान मनु रोई भी नहीं, बल्कि खेलती रही. वहा मौजूद मनु के कजिन ब्रदर ने कहा कि मौसी आपके बिना भी मनु एक बार भी नहीं रोई. सब हैरान है कि चार घंटे का बच्चा रो क्यों नहीं रहा है, बल्कि बच्ची खेले जा रही है. इसलिए मैं इसका नाम मनु रखूंगा. इस नाम का मतलब झांसी की रानी है. इसपर सभी ने सहमति जताई और बच्ची नाम मनु भाकर रखा गया.
ईटीवी भारत की टीम मनु के घर पहुंची तो उनकी मां ने मनु को वीडियो कॉल की. वीडियो कॉल पर मनु ने अपनी मां से बातचीत की. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता मुकेश कुमार ने भी मनु से कुछ सवाल पूछे. वीडियो कॉल पर मनु भाकर ने सभी सवालों का जवाब दिया.