मुंबई : भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में मनसुख हिरेन की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें की मनसुख हिरेन उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास मिले विस्फोटक से भरे वाहन के मालिक हैं.
हिरेन वाहनों के ऑटो पार्ट्स के डीलर थे.
महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस की इस टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ. सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने दादर एवं नागर हवेली से लोक सभा सदस्य मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या का मुद्दा उठाया था.
बाद में फडणवीस ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री का बयान आने तक सदन में कोई कामकाज नहीं होगा.
गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास के पास एक स्कॉर्पियो वाहन में जिलेटिन की 20 छड़ें पाई गई थीं.
पुलिस ने बताया था कि यह गाड़ी 18 फरवरी को चोरी हो गई थी. पिछले शुक्रवार को ठाणे जिले में हिरेन का शव मिलने के बाद यह रहस्य और गहरा गया है.
सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले फडणवीस ने दावा किया कि हिरेन की पत्नी ने यह बयान दिया था कि उनके पति की पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने हत्या कर दी है.