नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया (Central Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को संक्रामक रोगों और ब्लैक फंगस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि ऐसा कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला है जिससे ये पता चलता हो कि सभी वेक्टर जनित रोग (Vector-Borne Diseases) घातक हो सकते हैं.
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करता है. मंत्री मंडाविया ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि 2020 में मलेरिया के 99.97 फीसदी मामले इलाज के बाद ठीक होने की बात सामने आई है.
देश में मलेरिया के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. 2015 की तुलना में वर्ष 2020 में मलेरिया के मामलों में 84.4 प्रतिशत और मलेरिया से होने वाली मौतों में 83.6 प्रतिशत की कमी आई है. बताया कि 2020 में डेंगू के मामलों में 99.82 प्रतिशत रिकवरी दर्ज की गई है.
पढ़ें: कोरोना टीके की दोनों खुराक कब तक मिलेगी, सरकार ने संसद में दी जानकारी