दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनसुख मंडाविया ने 'हर घर दस्तक' पर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से की मुलाकात - Covid-19 टीकाकरण अभियान

मनसुख मंडाविया
मनसुख मंडाविया

By

Published : Nov 11, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 3:19 PM IST

13:01 November 11

मनसुख मंडाविया ने 'हर घर दस्तक' पर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से की मुलाकात

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने 'हर घर दस्तक' Covid-19 टीकाकरण अभियान पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मुलाकात की.

इस दौरान मंत्री डॉ मंडाविया ने कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि Covid-19 महामारी खत्म हो गई है. बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि CoWIN का हम जिला-विशिष्ट कार्य योजना तैयार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मंडाविया ने गुरुवार को टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'हर घर दस्तक' अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक सुबह डिजिटल मध्यम से हुई. उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की ही कड़ी है, जहां पर 50 प्रतिशत से कम वयस्कों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक अब तक ली है.

पढ़ें :मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, भारत में 94 करोड़ वयस्क आबादी में से 79.2 प्रतिशत ने कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है, जबकि 37 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक ले ली है. सबसे अधिक टीके की खुराक देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्यप्रदेश का स्थान आता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन्हें प्राथमिकता देने को कहा है, जिन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक के लिए निर्धारित अवधि पूरी होने बाद भी टीकाकरण पूर्ण नहीं कराया है.

बता दें कि सरकार ने हाल में एक महीने का 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत उन लोगों के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है या जिन्हें दूसरी खुराक अभी लेनी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details