मुंबई :एंटीलिया मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस निरीक्षक सुनील माने के घर छापेमारी की. बता दें कि माने को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से कार की बरामदगी एवं कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या से संबंधित मामले में एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.
माने के घर से दस्तावेज और एक लाल रंग की कार बरामद की गई है, जिसका नंबर फर्जी था. इससे पहले एनआईए गिरफ्तार पुलिस निरीक्षक सुनील माने को जांच के सिलसिले में शनिवार को मुंब्रा क्रीक लेकर गई थी.