मुंबई : मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच के दौरान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अब तक लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इस फुटेज की छानबीन कर एनआईएने ने वाजे के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए हैं. वहीं इस मामले में एनआईए ने अब तक 40 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया है, जिसमें से 8 लोगों को प्रमुख गवाह बनाया गया है.
इसके अलावा रियाज काजी से पूछताछ कर एनआई इस मामले के पीछे का उद्देश पता करने का प्रयास कर रही है. रियाज की पूछताछ से मिलने वाली जानकारी की पड़ताल एनआईए के अफसर कर रहे हैं.