मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ज्ञानेंद्र वर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम खलाटे मनसुख हिरेन के घर पहुंचे. एनआईए अफसरों की एक टीम ठाणे में हिरेन के घर विकास पाम सोसायटी पहुंची. जानकारी के मुताबिक एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी हिरेन के परिवार के लोगों से दोबारा सवाल-जवाब करेंगे.
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी कार खड़ी करने और व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई की एक कोर्ट में कहा था कि मनसुख हिरेन भी एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार खड़ी करने में शामिल था. जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई.