दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manpreet S Badal Joins BJP: पंजाब कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए मनप्रीत बादल - मनप्रीत बादल नेता पंजाब कांग्रेस पार्टी

पंजाब में कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा एक झटका लगा है. पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

Etv BhCongress leader Manpreet Badal resigned (file photo)arat
Etv Bharatकांग्रेस नेता मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 18, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 4:27 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सरकार के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा महासचिव तरूण चुग और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में बादल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मनप्रीत बादल के भाजपा में शामिल होने को पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के तुरंत बाद पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. मनप्रीत बादल ने भाजपा में शामिल होने से पहले पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में बादल ने कहा कि कांग्रेस से उनका 'मोहभंग' हो गया है. बादल ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने इस्तीफे में कहा, 'पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया. मुझे यह मौका देने व सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं.'

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं रहना चाहता." बादल ने कहा, "सात साल पहले, मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था. मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे." उन्होंने कहा, "यह उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया, जिससे निराशा बढ़ी और मोहभंग हो गया."

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के पार्टी छोड़ने बाद कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं. मनप्रीत बादल का पार्टी छोड़ने का कारण एक बड़े नेता से विवाद भी बताया जा रहा है. वह भारत छोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे. कहा जा रहा है कि मनप्रीत बादल आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. मनप्रीत सिंह बादल पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं. 2011 में उन्होंने प्रकाश सिंह बादल के शिरोमणि अकाली दल (SAD)से अलग होकर पंजाब पीपुल्स पार्टी बना बनाई थी. लेकिन 2016 में मनप्रीत बादल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने अपनी पंजब पीपुल्स पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया था.

ये भी पढ़ें- EC press conference on assembly elections 2023: नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा चुनाव की तारीखों का एलान आज

Last Updated : Jan 18, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details