दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का गुपकार गठबंधन में शामिल होना देश के साथ धोखा : मनोज तिवारी - भाजपा नेता मनोज तिवारी

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन में शामिल होने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी उसमें शामिल हो रही है, कश्मीर को अलग-थलग करने के लिए फिर से 370 लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

By

Published : Nov 17, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन में शामिल होने पर कहा है यह देश की जनता के साथ धोखा है और कांग्रेस उन लोगों का साथ दे रही है, जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह सरासर देश से धोखा है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि राहुल गांधी की पार्टी उसमें शामिल हो रही है, कश्मीर को अलग-थलग करने के लिए फिर से 370 लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बनारस के एक शायर मुर्तजा जाफरी ने लिखा था कि अपनी इज्जत आबरू को हम तौकीर दे सकते नहीं, जान दे सकते हैं, मगर कश्मीर दे सकते नहीं.

मनोज तिवारी का बयान

उन्होंने कहा कि वो जब देश के दूसरे हिस्सों में घुसते हैं, तो एक ही नारा लगाते हैं. दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.

तिवारी ने कहा कि कश्मीर भारत का मस्तक है भारत का गर्व है और हमारी अखंडता को कोई नजर भी दिखाए, तो आंखें फोड़ दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि यह भारत एक अलग भारत है, वह राहुल गांधी के पन्ना फाड़ने वाला भारत नहीं है. यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों की शक्ति से मध्यम वर्ग की शक्ति से खड़ा हुआ भारत है.

उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अब जितने लोग भी कोशिश कर रहे हैं, वह सभी लोग कश्मीर और लद्दाख की प्रगति के बाधक हैं. आज पंचायतें सज रही हैं, पंचायत के लोग अपने पंचायत का विकास कर रहे हैं, मगर जो दर्द हो रहा है बड़े-बड़े नेताओं को उनके दर्द को जम्मू-कश्मीर जान गया है कि वह अपना पेट भरते थे, लेकिन अब कश्मीरियों का पेट भरने लगा है, तो उनके पेट में दर्द हो रहा है.

बता दें कि कांग्रेस के गुपकार गठबंधन में शामिल होने के बाद से ही भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इससे पहले इस मामले में के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुपकार गठबंधन ग्लोबल गठबंधन होता जा रहा है, जो देश हित में नहीं है. विदेशी ताकतें इस गठबंधन के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप कर सकती हैं और इसे भारत की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें - गुपकार पर शाह की तीखी टिप्पणी, 'देश के मूड से नहीं चले तो डूबना तय'

इस दौरान अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि गुपकार गठबंधन कश्मीर को वापस आतंकवाद में धकेलना चाहता है.

इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से गुपकार गठबंधन में शामिल होने पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए गुपकार घोषणापत्र को गुप्तचर गठबंधन करार दिया था.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details