नई दिल्ली : 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत बुधवार को लालकिले से संसद भवन तक निकाली गई भाजपा की ‘तिरंगा बाइक रैली’ में सांसद मनोज तिवारी बिना हेलमेट के शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर आलोचना होने के बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने स्वीकार किया कि बिना हेलमेट के बाइक रैली में शामिल होना गलत था. उन्होंने इसके लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा तय चालान भरने की बात कही है. अपनी गलती के लिए उन्होंने माफी भी मांगी है. तिरंगा बाइक रैली के दौरान मनोज तिवारी ने "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा" गाना भी गया. उन्होंने कहा-हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा..हमारे लिए पार्टी से पहले देश है.