नई दिल्ली : लोक सभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बजट में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाये जाने की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश में कुछ साल पहले तक 'रेंगने वाली रेल की गति अब बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गयी है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे की परियोजनाओं को लेकर देश को जो आश्वासन देते हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उसे पूरा करके दिखा रहे हैं और रेलवे के विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण, आमान परिवर्तन आदि सब पर काम तेजी से हो रहा है. रेलवे के कारण क्लीन एनर्जी के विजन पर मनोज तिवारी ने कहा कि इस पर उन्हें कविता की रचना करने की इच्छा होती है, बहुत जल्द वे रचना करेंगे और देश को सुनाएंगे भी.
मनोज तिवारी ने कहा कि आज देश में रेलवे स्टेशनों को देखकर लगता है कि हवाई अड्डे जैसे बड़े और सुंदर स्टेशन बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बतौर गीतकार, उन्होंने चार हजार से अधिक गाने लिखे हैं. अपना संस्मरण सुनाते हुए तिवारी ने कहा, अधिकांश गानों की रचना रेलवे सफर के दौरान हुई है. उन्होंने अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच का जिक्र कर कहा कि अब जब चारों तरफ दिखाई देगा तो सोचिए कैसी-कैसी कल्पनाएं की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि गीतों की रचना में तेजी आएगी. कुछ सांसदों ने गीत सुनाने को कहा तो तिवारी ने कहा कि वे गीत की रचना के बाद सुनाएंगे भी.
उन्होंने कहा कि रेलवे अनुदान पर चर्चा के समय यह कहना गलत नहीं है कि 20-20 घंटों के सफर को 8-10 घंटे का कर दिया गया है. अब जब रेल मंत्री अनुदान की मांग लाए हैं तो हमारे मन में कोई हिचक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस देश में ट्रेनें रेंगती थीं, आज उसी की गति 160 किलोमीटर की गति है. उन्होंने कहा, एक समय था जब ट्रेनों के साथ बच्चे दौड़ा करते थे, क्योंकि उसकी गति ही इतनी धीमी होती थी. किसी सांसद के टोकने पर उन्होंने कहा कि दो वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. बकौल मनोज तिवारी, मोदी जी जो आश्वासन दे देते हैं, उसे अश्विनी वैष्णव कार्यान्वित कर दिखाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.