राताबारी :असम में एक चुनावी रैली में एक घटना के बारे में बात करते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने कहा कि उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनका हेलीकॉप्टर मेघालय की पहाड़ियों से टकराने वाला था.
असम : चुनावी रैली के लिए जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बचे मनोज तिवारी - Manoj Tiwari escaped helicopter crash
भाजपा नेता मनोज तिवारी असम के राताबारी में एक चुनावी अभियान रैली को संबोधित करने के लिए जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बच गए. उन्होंने रैली के दौरान इस घटना का जिक्र भी किया.
Manoj Tiwari
यह भी पढ़ें-ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता व भाजपा नेता खानापारा के एक स्थायी हेलीपैड से राताबारी के लिए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पायलट की विशेषज्ञता ने उनकी जान बचाई.