दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परमबीर सिंह के तबादले पर मनोज झा और केसी त्यागी ने कही ये बड़ी बात - उद्धव सरकार

उद्धव सरकार ने अचानक ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. तबादले पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस मामले पर नेताओं ने क्या कहा.

मनोज झा और केसी त्यागी
मनोज झा और केसी त्यागी

By

Published : Mar 18, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अचानक ही मुंबई पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. उन्हें होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. उनकी जगह पर हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का प्रमुख बनाया गया है. मुंबई पुलिस के कश्मीर का तबादला ऐसे वक्त हुआ है, जब एंटीलिया केस में एनआईए ने सचिन वाजे पर अपना शिकंजा कस दिया है. ऐसे में परमबीर सिंह के तबादले को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

केसी त्यागी बोले-
जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कहा कि जिस तरह की परिस्थियां मुंबई में बनी हुई हैं, इस वजह से मुंबई पुलिस कमिश्नर का तबादल आवश्यक हो गया था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब उद्धव सरकार को देना चाहिए.

केसी त्यागी का बयान.

यह भी पढ़ें-असम में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस के पास न तो नेता हैं, न ही नीति है और न ही विचारधारा

मनोज झा का बयान
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पीड़ा से वाकिफ हूं, क्योंकि उनके हाथ से सत्ता चली गई है. उनको सत्ता का बहुत अहंकार और गुरूर था, लेकिन यह गंभीर और बेहद संवेदनशील मसला है. इसको राज्य की पुलिस बनाम कोई एजेंसी बनाकर, हम सहकारी संघवाद का कोई खूबसूरत मॉडल पेश नहीं कर रहे हैं.

मनोज झा का बयान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details