दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश ‘विकसित भारत’, आत्म-निर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है : पीएम नरेंद्र मोदी - मन की बात

mann ki baat live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल की आखिरी 'मन की बात' रविवार सुबह प्रसारित हुई. चूंकि देश एक महत्वपूर्ण चुनावी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इस लिहाज से महत्वपूर्ण है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 11:56 AM IST

नई दिल्ली:देश के जोरदार चुनावी वर्ष में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी 'मन की बात' एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का प्रमुख नागरिक सहभागिता रेडियो कार्यक्रम आज अपना 108वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है. हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है.

माला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां... 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का Innovation Hub बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. 2015 में हम Global Innovation Index में 81वें rank पर थे आज हमारी rank 40 है. इस वर्ष भारत में फाइल होने वाले patents की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60% domestic funds के थे. QS Asia University Ranking में इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय university शामिल हुई है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के प्रयास से 2023 को International Year of Millets के रूप में मनाया गया. इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले Startups को बहुत सारे अवसर मिले हैं. Physical Health को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े Coaches और Trainers की Demand भी बढ़ रही है. आज Physical Health और well-being की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू है Mental Health का.

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने भी लोगों से बात की. Regular exercise और 7 घंटे की पूरी नींद body के लिए बहुत जरूरी है और fit रहने के लिए मदद करती है. इसके लिए बहुत discipline and consistency की जरुरत होगी. जब आपको इसका result मिलने लग जाएगा तो आप daily खुद ही exercise करना start कर देंगे.

पीएम मोदी की मन के बात कार्यक्रम में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि हम यह समझें कि क्या हमारी fitness के लिए अच्छा है और क्या बुरा है. Doctors की सलाह से आप अपना lifestyle बदलो ना कि किसी फिल्म स्टार की body देखकर. जैसे आप दिखते हो ना, उसे खुशी से except करो. आज के बाद filter वाली life नहीं, fitter वाली life जियो.

18 दिसंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके पोस्ट के मुताबिक प्रधान मंत्री सरकार के फिट इंडिया आंदोलन पर बोलेंगे. उन्होंने लोगों से NAMO ऐप पर अपने विचार साझा करने का भी आग्रह किया था. उनके पांच राज्यों में हाल के विधानसभा चुनावों, नए साल और हाल ही में पारित तीन आपराधिक संहिता विधेयकों पर भी बोलने की संभावना है. 26 नवंबर को 107वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संविधान दिवस पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं और लोगों से वोकल फॉर लोकल पहल को बढ़ावा देने के लिए देश के भीतर ही शादी करने की अपील की थी.

Last Updated : Dec 31, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details