नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के पूर्वी पटेल नगर स्थित एक सामुदायिक केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 'मन की बात' की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद दावा किया कि 'मन की बात' पूरी तरह से गैर राजनीतिक मंच रहा है.
'मन की बात' गैर राजनीतिक मंच रहा है
उन्होंने कहा, 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की विशेषता यह है कि यह गैर राजनीतिक मंच रहा है. इतने संस्करण हो गए लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री ने कोई राजनीतिक बातचीत इस मंच से नहीं की. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मंच पर हमेशा राजनीतिक विषयों से गुरेज किया और खेल, संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा, परीक्षा सहित दूर-सुदूर गांवों में चल रहे नए-नए कार्यक्रमों की चर्चा की.