दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैर राजनीतिक मंच रहा है 'मन की बात': नड्डा - today Mann Ki Baat

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (j p nadda) ने रविवार को कहा कि आकाशवाणी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पूरी तरह से गैर राजनीतिक मंच रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कभी भी इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया.

नड्डा
नड्डा

By

Published : Jun 27, 2021, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के पूर्वी पटेल नगर स्थित एक सामुदायिक केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 'मन की बात' की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद दावा किया कि 'मन की बात' पूरी तरह से गैर राजनीतिक मंच रहा है.

'मन की बात' गैर राजनीतिक मंच रहा है
उन्होंने कहा, 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की विशेषता यह है कि यह गैर राजनीतिक मंच रहा है. इतने संस्करण हो गए लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री ने कोई राजनीतिक बातचीत इस मंच से नहीं की. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मंच पर हमेशा राजनीतिक विषयों से गुरेज किया और खेल, संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा, परीक्षा सहित दूर-सुदूर गांवों में चल रहे नए-नए कार्यक्रमों की चर्चा की.

'समाज के हर वर्ग का रखा ख्याल
उन्होंने कहा, 'मन की बात' में बहुत सारे विषय हमें सुनने को मिलते हैं और उनकी जानकारियां मिलती हैं, जिससे हमारा ज्ञानवर्धन भी होता है. इसके जरिए वह समाज के हर वर्ग को एक दृष्टि देने का प्रयास करते हैं. इस अवसर पर नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर महीने 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के बाद बूथ स्तरीय बैठक करें.

इसे भी पढ़ें :'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें
उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी और प्रधानमंत्री द्वारा हम सभी का सामूहिक ज्ञानवर्धन भी होगा.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details