नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की आलोचना करते हुए कहा कि वह चीनी घुसपैठ, नौकरी, महंगाई, सुरक्षा, अडाणी और महिला पहलवानों के अपमान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप है. कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 'आज फेकू मास्टर स्पेशल है. मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन यह चीन, अडाणी, बढ़ती आर्थिक असमानता, महंगाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करना, कर्नाटक जैसे तथाकथित डबल इंजन राज्य सरकारों में भ्रष्टाचार, भाजपा से करीबी संबंध रखने वाले ठग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मौन की बात है.'
उन्होंने कहा कि आईआईएम रोहतक मन की बात के प्रभाव पर कुछ डॉक्टरों का अध्ययन करता है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक साख पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं. पिछले वर्षों में, कांग्रेस उपरोक्त मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधती रही है और कहती रही है कि पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया है. विशेष रूप से कांग्रेस अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और निजी व्यवसायी गौतम अडाणी के साथ पीएम के कथित संबंधों की मांग करके भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाती रही है.
कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में बोम्मई सरकार पर भी निशाना साध रही है और आरोप लगा रही है कि वह सभी अनुबंधों पर 40 प्रतिशत कमीशन ले रही है. शिमोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री से उनके 2014 के वादे के बारे में सवाल किया, जिसमें उन्होंने प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां सृजित करने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन लाने के बाद प्रति खाता 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था.