नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है. वह कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल एम्स के डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.
सोमवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीके की दोनों खुराक ली है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सोनिया गांधी ने ट्वीट किया, 'डॉ. मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. कांग्रेस पार्टी उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करती है.'
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.
प्रियंका ने कहा, मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना हैं. कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.