दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुए कोरोना संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

By

Published : Apr 19, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 6:48 AM IST

नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है. वह कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल एम्स के डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.

सोमवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीके की दोनों खुराक ली है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सोनिया गांधी ने ट्वीट किया, 'डॉ. मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. कांग्रेस पार्टी उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करती है.'

राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

प्रियंका ने कहा, मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना हैं. कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई अन्य नेताओं ने भी सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

शशि थरूर का ट्वीट.

पिछले साल नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

पढ़ें-प. बंगाल चुनाव के तीन चरण बाकी, ममता बोलीं- एक या दो दिन में खत्म हों मतदान

सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।

पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.

बात दें कि आज देश में कुल 2.73 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, 1600 से अधिक मौतें हुई हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details