दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए गुड न्यूज, SEBI ने 7 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दी

वैश्विक उतार चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर मार्केट काफी मजबूत स्थिति में है और स्थिर बना हुआ है. शायद यही वजह है कि रुचि सोया समेत तमाम दिग्गज कंपनियां मार्केट के इस नए रुख को देखते हुए अपने आईपीओ भारतीय शेयर मार्केट में लांच किए हैं.

investment opportunity
IPO investment opportunity

By

Published : Apr 1, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ :अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच भारतीय बाजार काफी स्थिर बना हुआ है. वहीं, हाल ही में हाल ही में 7 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) लाने की मंजूरी भी दे दी है. ऐसे में निवेशकों के पास इन नई कंपनियों में निवेश करने और कमाई करने का अच्छा अवसर होगा.

गौरतलब है कि वैश्विक उतार चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर मार्केट काफी मजबूत स्थिति में है और स्थिर बना हुआ है. शायद यही वजह है कि रुचि सोया समेत तमाम दिग्गज कंपनियां मार्केट के इस नए रुख को देखते हुए अपने आईपीओ भारतीय शेयर मार्केट में लांच किए हैं. रुस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के बाजारों के धराशायी होने की भयावह परिस्थितियों के बीच भारतीय बाजार में बन रहे निवेश के इस नए ट्रेंड ने कंपनियों में नई आशा का संचार किया है. आइये जानते हैं कौन सी प्रमुख कंपनिया अपना आईपीओ लेकर मार्केट में आ रहीं हैं और उनमें निवेश और लाभ कमाने का कितना अवसर आम निवेशकों को मिल सकेगा.

फार्मा मार्केट की दिग्गज कंपनी Mankind Pharma ला रही अपना IPO

भारत की सबसे बड़ी अनलिस्टेड फार्मा कंपनियों में से एक क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली मैनकाइंड फार्मा ने 2022 में अपना मेगा IPO लॉन्च करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर्स (investment bankers) के साथ शुरुआती बातचीत शुरू कर दी है. इंडस्ट्री सूत्र इसकी ओर संकेत कर रहे हैं. मैनकाइंड फार्मा सबसे ज्यादा बिकने वाला कंडोम ब्रांड मैनफोर्स कंडोम्स (Manforce Condoms), कैलोरी 1 (Kaloree 1) और प्रेगा न्यूज (Prega News) जैसे कई बड़े उत्पाद बनाती है. गौरतलब है कि इस कंपनी में क्रिसकैपिटल के अलावा कैपिटल इंटरनेशनल (Capital International) और सिंगापुर की जीआईसी (GIC) का भी कंपनी में निवेश है. कंपनी सूत्रों की मानें तो मैनकाइंड फार्मा की वैल्यूएशन 8 से 10 अरब डॉलर के बीच हो सकती है. यह एक कैश रिच कंपनी है और कंपनी का IPO मुख्य रूप से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत सामने आ सकता है.

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज की IPO लाने की तैयारी

यथार्थ हॉस्पपिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लि. ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं. इस IPO में 610 करोड़ के नए इश्यू शामिल होंगे. यह मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स का 65.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इश्यू से मिली धनराशि को कंपनी और उसकी आर्म एकेएस मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर का कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करेगी. कंपनी और उसकी आर्मर पर 28 फरवरी, 2022 तक क्रमशः 103.35 करोड़ और 152.51 करोड़ का कर्ज था. यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है. हाल ही में कंपनी ने मध्य प्रदेश में भी हाल में एक अस्पताल का अधिग्रहण किया है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 21 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 228.67 करोड़ रुपये रहा था जबकि एक साल पहले यह 146.04 करोड़ रुपये था. इस अवधि में प्रॉफिट 19.59 करोड़ रहा.

लॉजिस्टिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Delhivery लाएगी IPO

लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery भी आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी जून 2022 तिमाही में अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. गुडगांव स्थित इस कंपनी ने नवंबर महीने में सेबी में अपने आईपीओ से संबंधित अर्जी दाखिल की थी. सेबी ने जनवरी 2022 में आईपीओ को मंजूरी दे दी थी. कंपनी के 21,000 से अधिक ग्राहक हैं जिनमें डायरेक्ट-टू-होम कंपनियां और ई-कॉमर्स फर्में शामिल हैं. गुरुग्राम स्थित ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप का पुरे भारत नेटवर्क है और वर्तमान में कंपनी 17,045 पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) कोड को सेवाएं दे रही है.

इन आईपीओ में कर सकते हैं निवेश

आईपीओ का नाम ऑफर प्राइस रेंज खुलने की तारीख बंद होने की तारीख
जीना सीको लाइफकेयर लि. 150.00 30-03-2022 07-04-2022
सनराइस इफिशिएंट मार्केटिंग 121.00 30-03-2022 05-04-2022
एटी ज्वेलर्स लि. 41.00 31-03-2022 05-04-2022
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लि. 144 30-03-2022 05-04-2022
ध्यानी टाइल एंड मार्बल लि. 51.00 30-03-2022 04-04-2022

यह भी पढ़ें :वरुण गांधी की मांग, किसानों को MSP का अधिकार देने वाला कानून बने, पेश किया बिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details