नई दिल्ली:अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से गुरुद्वारे से निशान साहिब उतारने की घटना का दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने कड़ी निंदा की और भारत सरकार ने इस मामले में कारवाई करने की मांग करते हुए निशान साहिब तुरंत लगाए जाने की मांग की है.
अफगानिस्तान के गुरुद्वारा थलला साहिब में तालिबान की ओर से निशान साहिब उतारने की घटना से सिख समाज में रोष है. इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से पहल करने की मांग की है.
इस मामले में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अफगानिस्तान सरकार से बात करके दोषियों पर कारवाई की जाय. साथ ही ये पवित्र स्थान, जो गुरुनानक देव जी का पवित्र स्थान है, उसको पहले की तरह ठीक कराके निशान साहिब स्थापित किया जाय. उन्होंने कहा कि सिख भाई काफी डरे हुए हैं, वहां के माहौल को देखते हुए कमिटी 500 परिवारों को लेकर आई.
तालिबानियों की इस कायरता वाले कारनामे से देशभर के सिख समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है. उनके अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द ही अफगान सरकार से बात करके गुरुद्वारे में लगे निशान साहिब को फिर से स्थापित करवाए.
वहीं भारत सरकार ने भी सिख धार्मिक ध्वज को कथित तौर पर हटाने की निंदा की है. सरकार ने कहा कि भारत का दृढ़ विश्वास रहा है कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए, जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो.