फतेहपुरःजिलेके थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी मनीष यादव को गुरुवार को एक घायल सारस मिला था. वह सारस को अपने घर ले आए. इसके बाद अच्छी तरह उसकी देखभाल की. इलाज के दौरान मनीष की सारस से गहरी दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को मिल गई. दोनों की दोस्ती को फिलहाल वन विभाग की नजर लग चुकी है. अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर मनीष को फोन कर सारस को लेकर जाने की बात कही है.
बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी समाजसेवी मनीष यादव व सारस की दोस्ती के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मनीष यादव ने बताया कि बीते गुरुवार को वह अपने खेत की तरफ घूमने गए थे, जहां एक सारस को कुत्ते नोच रहे थे. सारस का पैर टूट चुका था और वह चलने में असमर्थ था. मनीष ने कुत्तों को भगाया और सारस को उठाकर घर ले आए.