दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरिफ की तरह मनीष की भी हुई सारस से दोस्ती, अब वन विभाग की लगी नजर - Stork in Fatehpur

अमेठी के आरिफ के बाद अब फतेहपुर जिले में भी मनीष और सारस की दोस्ती सामने आई है. यहां घायल सारस की मदद करने के बाद मनीष की उससे पक्की दोस्ती हो गई. वहीं, अब वन विभाग ने सारस को ले जाने के लिए फोन किया है.

फतेहपुर के मनीष की भी हुई सारस से दोस्ती.
फतेहपुर के मनीष की भी हुई सारस से दोस्ती.

By

Published : Jun 4, 2023, 8:21 PM IST

फतेहपुर के मनीष की भी हुई सारस से दोस्ती.

फतेहपुरःजिलेके थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी मनीष यादव को गुरुवार को एक घायल सारस मिला था. वह सारस को अपने घर ले आए. इसके बाद अच्छी तरह उसकी देखभाल की. इलाज के दौरान मनीष की सारस से गहरी दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को मिल गई. दोनों की दोस्ती को फिलहाल वन विभाग की नजर लग चुकी है. अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर मनीष को फोन कर सारस को लेकर जाने की बात कही है.

बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी समाजसेवी मनीष यादव व सारस की दोस्ती के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मनीष यादव ने बताया कि बीते गुरुवार को वह अपने खेत की तरफ घूमने गए थे, जहां एक सारस को कुत्ते नोच रहे थे. सारस का पैर टूट चुका था और वह चलने में असमर्थ था. मनीष ने कुत्तों को भगाया और सारस को उठाकर घर ले आए.

गंभीर रूप से घायल सारस का नजदीकी डॉक्टरों को बुलाकर इलाज कराया. कुछ दवाएं भी घर पर मंगाकर रख ली. रोज सुबह और शाम को वह सारस के चोटिल पैर पर दवाएं लगाते थे. तीन दिन बाद शनिवार तक मनीष और सारस की गहरी दोस्ती हो गई. दोनों के दोस्ती और साथ खेलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की तरह फतेहपुर में मनीष और सारस की दोस्ती पर भी वन विभाग की नजर लग गई. शुक्रवार शाम वन विभाग के अधिकारियों ने मनीष को फोन कर सारस लेकर जाने की बात कही. हालांकि मनीष यादव ने बताया जो इंसानियत का धर्म था उन्होंने वह निभाया. तड़पते हुए सारस को दवा करा कर ठीक कराया. अब वन विभाग स्वतंत्र है. अगर लेने आएंगे तो सारस को उन्हें दे दिया जाएगा.

पढ़ेंः आरिफ का दोस्त सारस फिलहाल कानपुर प्राणी उद्यान में ही रहेगा, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details