रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इन दिनों प्रदेश में सभी पार्टी के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रायपुर में एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा के मस्कुलर नेशनलिज्म के बारे में कई बातें कही.
मस्कुलर नेशनलिज्म को लेकर केन्द्र पर किया प्रहार:दरअसल, रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मस्कुलर नेशनलिज्म Muscular Nationalism का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, "पिछले साढ़े नौ सालों में एनडीए की भाजपा सरकार की ओर से मस्कुलर नेशनलिज्म शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है. जब परिस्थितियां कठिन हो जाती है, तब भाजपा का मस्कुलर नेशनलिज्म कहीं दिखाई नहीं देता है. कतर में भारतीय नौसेना से सेवानृवित्त 8 अधिकारियों को मौत की सजा सुना दी गई. जिन नौसना अधिकारीयों को भारत ने कई बार सम्मान दिया था, वे अगस्त 2022 से कतर के हिरासत में थे, उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. यह बात भारत सरकार की जानकारी में थी. हालांकि उनकी रिहाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. कतर जैसे छोटे से मुल्क ने भाजपा सरकार के मस्कुलर नेशनलिज्म की हवा निकाकर रख दी है."
भारत चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार को घेरा :इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अप्रैल 2020 से चीन भारत की सीमा में घुसा हुआ है. लद्दाख के पूर्व उच्च अधिकारी ने पेपर पर लिखकर ये बात कही थी कि, पूर्वी लद्दाख में कई 56 पेट्रोलिंग पॉइंट्स में अप्रैल 2020 से पहले भारत की सेना गश्त लगाया करते थे. आज इन 56 में से केवल 26 स्थानों पर भारत की सेना जा रहे हैं. इसका छत्तीसगढ़ विधानसभा से जुड़ा संदर्भ है कि विकास का काम तभी हो सकता है, जब प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण अनुकूल हो."