नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर लीडर मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए पूछा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मतदाता सूची के बिना निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकता है? निष्पक्ष और मुक्त प्रक्रिया का सार मतदाताओं के नाम और पते पर प्रकाशित किया जाना चाहिए. बता दें, लंबे अरसे बाद एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और दो दिन 19 अक्टूबर को पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. इन सबसे पहले कांग्रेस में विरोध के सुर उठने लगे हैं. सीनियर लीडर मनीष तिवारी ने मतदान करने वाले प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है. इससे पहले आंनद शर्मा भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची पर सवाल उठा चुके हैं.
कांग्रेस में 'जी–23' के सदस्य मनीष तिवारी ((Manish Tewari)) संगठन चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) से पूछा है कि मतदाता सूची सार्वजनिक किए बिना निष्पक्ष चुनाव कैसे होगा? तिवारी ने कहा कि क्लब के चुनाव में भी ऐसा नहीं होता! इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.