दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनीष तिवारी का कांग्रेस पर वार, ट्वीट कर कह डाली यह बात - manish tewari slams congress

लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राज्यों में कांग्रेस पार्टी को खुद आला कमान ही खत्म करने में लगी हुई है.

manish tewari
मनीष तिवारी

By

Published : Dec 23, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पहले असम, फिर पंजाब उसके बाद उतराखंड पार्टी का सत्यानाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

आम तौर पर जिसकी मृत्यु हो जाती है तो भोग डाला जाता है और मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि अब भोग डाल की ही छोड़ेंगे. देखना कसर न रह जाए कोई.

मनीष तिवारी का ट्वीट

मनीष तिवारी का सीधे तौर पर कहना है कि राज्यों में कांग्रेस पार्टी को खुद आला कमान ही खत्म करने में लगी हुई है. आपको बता दें बीते कल ही हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस में कई बड़े मगरमछ हैं जो उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और संगठन भी सहयोग नहीं कर रहा.

यह पहली बार नहीं है कि तिवारी इस तरह इशारों में हमलावर हुए हों. इससे पहले भी वह पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं.

बता दें कि, उत्तराखंड में 2022 की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस महासचिव हरीश रावत द्वारा बुधवार को संगठन पर उनके साथ असहयोग करने का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी के समक्ष नया संकट पैदा हो गया है.

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने एक ट्वीट में कहा, है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर कर खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं और जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ—पांव बांध रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मन में बहुत बार विचार आता है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है.

पढ़ें :-रावत की बगावत, हरीश के दांव से उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली

वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा था.

दरअसल, रावत ने पार्टी संगठन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि अब उनके लिये आराम करने का समय आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details