नई दिल्ली:दिल्ली में छठ पर्व के आयोजन को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र के पाले में गेंद डाल दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है. ये चिट्ठी ऐसे समय पर लिखी गई है जबकि भाजपा लगातार दिल्ली में छठ आयोजन पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर हमलावर है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के सार्वजनिक आयोजन को लेकर रोक लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर थी. भाजपा सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी इसको लेकर दिल्ली में रथयात्रा निकालने वाले थे. मंगलवार को दिल्ली भाजपा ने छठ पर्व के आयोजन से रोक हटाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था.