नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पांच अप्रैल तक जेल भेज दिया. इस दौरान कोर्ट ने सिसोदिया की मांग पर उन्हें जेल में किताबें पढ़ने की भी अनुमति दे दी. यानी अब वह अपनी पसंद की किताबें जेल में पढ़ सकेंगे. ED ने दोपहर दो बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया.
16 मार्च को दोबारा मिली थी रिमांडःसिसोदिया को 16 मार्च को कोर्ट ने ईडी की मांग पर पांच दिन के लिए दोबारा रिमांड पर भेजा था. इससे पहले 10 मार्च को भी सात दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया था. सिसोदिया को ईडी ने 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. ऐसे में सिसोदिया को कोर्ट से तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. दो दिन पहले ही कोर्ट ने सीबीआई वाले केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई थी. इसके अनुसार तीन अप्रैल तक सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा.