नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने देशभर के स्कूलों में शुक्रवार से होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey) को स्थगित करने की मांग की है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्कूल लंबे समय तक बंद थे और फिलहाल यह सर्वे सही नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा समय में सर्वेक्षण किया जाता है, तो समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी.
मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से स्कूल डेढ़ साल तक बंद थे. अब बच्चे धीरे-धीरे स्कूलाें में लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को वापस फिर से स्कूल लाने की दिशा में काम होना चाहिए. ऐसे में फिलहाल की स्थिति में अगर सर्वेक्षण होता है, तो यह सही नहीं होगा.