नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पत्नी के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट में फिर अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की. मामले में दोपहर दो बजे जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि सिसोदिया को कल यानी शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पत्नी से मिलने के लिए पुलिस हिरासत में ले जाया जाए.
कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया किसी भी तरह से मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे और अपने परिवार के अलावा किसी और से नहीं मिलेंगे. कोर्ट ने कहा कि इस दौरान सिसोदिया की फोन या इंटरनेट तक पहुंच नहीं होगी. न्यायमूर्ति डीके शर्मा ने कहा कि ED कल शाम तक अंतरिम जमानत याचिका में एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करे. चूंकि मैं CBI के मुख्य मामले में जमानत से पहले ही इनकार कर चुका हूं. इसलिए सीबीआई के मामले में अंतरिम जमानत याचिका को चार जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है. वहीं, सिसोदिया और विजय नायर की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया.
ED ने किया विरोधःसुनवाई के दौरान ईडी ने अंतरिम जमानत देने का विरोध किया. ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि सिसोदिया ने मंत्री के रूप में 18 विभागों को संभाला और उनके पास अपनी पत्नी से मिलने का समय नहीं था. अब वह जमानत पाने के लिए ये सभी आधार बना रहे हैं.