नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर बुलाया है. सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह 26 फरवरी को सीबीआई दफ्तर जरूर जाएंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई से पूछताछ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज ही सीबीआई से 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर नोटिस मिला है. वह इसमें जरूर हिस्सा लेंगे.
बता दें, इससे पहले, सीबीआई ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है. वह पहले भी जांच में उनका सहयोग किया था और आगे भी करेंगे. लेकिन बाद में उन्होंने राज्य का बजट बनाने का हवाला देकर जाने से मना कर दिया था और कहा था कि वह 28 फरवरी के बाद किसी भी तारीख में पूछताछ के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बाद में यह भी कहा था कि अगर वह 19 फरवरी को पूछताछ में शामिल होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था. सरकार एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मात खाने के बाद उसके साथ कुछ भी कर सकती है.