सूरत : गुजरात में 21 फरवरी को स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 28 फरवरी को होगा. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव में भाग ले रही है. पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
इसी क्रम में 'आप' नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को चुनाव प्रचार के लिए सूरत पहुंचे और तक्षशिला अग्निकांड में मारे गए बच्चों के माता-पिता के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने सूरत में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया.
मनीष सिसोदिया से खास बातचीत. इस दौरान ईटीवी भारत की संवाददाता श्वेता सिंह ने सिसोदिया से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में लोगों से जुटे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली सरकार ने पिछले पांच सालों में जो काम किया है वह गुजरात में किया जाएगा तो गुजरात के लोग उन्हें मौका देंगे.
पढ़ें-गुजरात भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी तय किए
दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस बल केंद्र सरकार के अधीन है. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने अभी तक रिंकू शर्मा के घर का दौरा नहीं किया. अमित शाह ने अब तक रिंकू शर्मा के परिवार का दौरा क्यों नहीं किया है?