नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांग मांगी. ED ने कोर्ट को बताया कि एजेंसी उनके ईमेल और मोबाइल फोन से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है. अभी हमें सिसोदिया से और सवाल पूछने हैं. इसलिए सात दिन की रिमांड और चाहिए. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और 5 दिन (यानी 22 मार्च तक) की रिमांड पर दोबारा भेज दिया.
इससे पहले सिसोदिया के वकील ने ED के 11 घंटे की पूछताछ पर आपत्ति जताई और कहा कि जब एक एजेंसी (CBI) पूछताछ कर चुकी है तो इसको क्या पूछताछ करनी है. साथ ही रिमांड खत्म कर न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. ED की तरफ से अधिवक्ता जोहेब हुसैन ने दलीलें पेश की. जबकि, सिसोदिया की ओर से तीन वरिष्ठ अधिवक्ता दया कृष्णन, रोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल ने दलीलें रखी.
9 मार्च को ED ने किया था गिरफ्तारःED ने सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. 10 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने 7 दिन यानी 17 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था, जो आज खत्म हो गई. इससे पहले 26 फरवरी को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर 21 मार्च की दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy: रिमांड खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी