नई दिल्ली: कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू की गई योजना के तहत सोमवार को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 3 दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि सौंपी. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में बतौर ओटी स्टाफ कार्यरत प्रेम बाबू, बस मार्शल रविन्द्र सिंह और सिविल डिफेंस वालंटियर सतनाम सिंह मरीजों की जान बचाते हुए व आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहते हुए स्वयं संक्रमित हो गए. जिससे उनकी मौत हो गई. तीनों कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी.
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ काम किया और इस महामारी से नागरिकों की सुरक्षा की. सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं की बहादुरी और त्याग के मिसाल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे. दिल्ली सरकार उनके परिवार के हर दुख, हर संकट में सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी, यह हमारा वादा है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 30 से अधिक कोरोना योद्धाओं के परिवारों को केजरीवाल सरकार 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि सौंप चुकी है.
सिसोदिया ने 3 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को सौंपी 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि - respect to corona warriors
लोगों की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 3 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी. इनमें जीटीबी अस्पताल में बतौर ओटी स्टाफ कार्यरत प्रेम बाबू, बस मार्शल रविन्द्र सिंह व सिविल डिफेंस वालंटियर सतनाम सिंह शामिल हैं.
सिसोदिया ने सौंपे चेक.