पटना:मणिपुर में 4 मई का एक वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में खलबली मची हुई है. यह वीडियो बुधवार 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसके बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से इसपर कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कहा कि मेरा ह्रदय पीड़ा और क्रोध से भरा है. वहीं विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है.
पढ़ें- मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का दो महीने पुराना वीडियो वायरल, एक गिरफ्तारी के बाद सीएम बोले- पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर भड़का जेडीयू:दरअसल 4 मई के इस वायरल वीडियो में एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाते हुए देखा जा सकता है. मानवता को शर्मसार करने वाले इस कुकृत्य पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जनता जल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. ललन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
बोले ललन सिंह- 'तथाकथित शेर चुप बैठे हैं?': ललन सिंह ने कहा है कि मणिपुर में 56 + 56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित - वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है. महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ?
"मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पता नहीं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं...! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है? डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौनव्रत तोड़िए साहब."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष,जेडीयू
पूरा मामला: मणिपुर की कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न घुमाए जाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी हो चुकी है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने गुरुवार को मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और उसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई है.