तूतीकोरिन: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को जिले के आदिचनल्लूर में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी. इसके बाद मीडिया को संबोधित करते मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में विपक्ष के रुख पर निशाना साधा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'मणिपुर में पहली बार दंगे नहीं हो रहे हैं, 2013 में भी मणिपुर में ऐसा ही दंगा हुआ था. उस वक्त गांवों को दवाइयां तक नहीं मिलती थीं. तब केंद्रीय गृह मंत्री वहां नहीं गए थे. लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक वहां रुके और मणिपुर के हालात की समीक्षा की. उसके आधार पर वहां क्या हो रहा है, गृह मंत्री इस पर बात करने को तैयार हैं. लेकिन विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'विपक्षी दलों ने वहां जाकर देखा है. यदि आप उन्हें इसके बारे में बताते हैं, तो वे इसके बारे में बात करने से इनकार कर देते हैं.'
आदिचनल्लूर में पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी : इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिले के आदिचनल्लूर में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी. आदिचनल्लूर उन पांच पुरातात्विक स्थलों में से एक है, जिसे केंद्रीय बजट 2020-21 में 'प्रतिष्ठित स्थलों' के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी. यह तूतीकोरिन जिले के थमिराबरानी नदी के तट पर स्थित एक पुरातात्विक स्थल है.
वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य थमिराबरानी घाटी के सांस्कृतिक परिदृश्य के हिस्से के रूप में पहचाने गए पुरातात्विक स्थलों के महत्व को स्थापित करना है.'
सीतारमण के साथ स्थानीय सांसद कनिमोई और अन्य लोग भी मौजूद थे. सीतारमण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक अन्य ट्वीट में बताया कि इस संग्रहालय में उक्त स्थान से प्राप्त कलाकृतियों और पुरातत्व महत्व के सामान और इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि संग्रहालय में विथिका, ऑडियो-विजुअल हाल, स्मृति चिह्न की दुकान और कैफेटेरिया भी होगा. विकास परियोजना के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) तिरुचिरापल्ली परिक्षेत्र नए सिरे से पुरातत्व स्थल की खुदाई और खोज का काम करेगा.