नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का आरोप है कि सरमा के संबंध कुकी आतंकियों से हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
सरमा पर ये आरोप असम की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने लगाए हैं. बोरठाकुर का आरोप है कि 2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव के दौरान सरमा ने कुकी उग्रवादियों की मदद ली थी. ठाकुर के अनुसार कुकी उग्रावदियों के एक ग्रुप ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी थी. गोस्वामी ने असम के डीजीपी को भी एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग उठाई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन एसएस हाओकिप ने 2019 में ही अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी के अनुसार हिमंत सरमा और राम माधव ने उनकी मदद ली थी. इसके बदले में हाओकिप ने हथियारों की खरीद के एक मामले में अपना नाम क्लियर कराने का अनुरोध किया था.
हिमंत विस्वा सरमा ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है. सरमा ने कहा कि जिस समझौते की बात की जा रही है, वह 2008 का मामला है. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. 2008 में कुकी, जोमी और हमार समुदायों के बीच एक समझौता हुआ था.