इम्फाल:मणिपुर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, वहां लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि 18-19 जून की मध्यरात्रि दौरान कांटो सबल से चिंगमांग गांव की ओर सशस्त्र बदमाशों ने गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है. उसे सैन्य अस्पताल लीमाखोंग ले जाया गया है. वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है. यह जानकारी सोमवार को इंडियन आर्मी के अधिकारी स्पीयर कॉर्प्स ने दी है.
स्पीयर कॉर्प्स ने एक ट्वीट में कहा कि सशस्त्र बदमाशों ने 18/19 जून की रात के दौरान कांटो सबल से चिंगमांग गांव की ओर बिना किसी वजह के गोलीबारी की. इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए सेना की टुकड़ियों ने नियंत्रित जवाबी फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे सैन्य अस्पताल लीमाखोंग ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. संयुक्त अभियान प्रगति पर है.
कर्फ्यू में ढील:भारतीय सेना ने रविवार को इंफाल घाटी में हिंसा प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च किया. इम्फाल पूर्वी जिले के अधिकारियों ने शनिवार को 18 जून, रविवार को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया, ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद में आसानी हो सके. इस संबंध में इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट खुमनथेम डायना देवी की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है.