दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur Video: 'राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं'.. मणिपुर की घटना पर भड़के तेजस्वी - etv bharat

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पूछा है कि, जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं. पढ़ें पूरी खबर

Tejashwi Yadav Attacked On Pm Mod
Tejashwi Yadav Attacked On Pm Mod

By

Published : Jul 20, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:01 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने पूछा, कि देश का प्रधानमंत्री कौन हैं? अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेन्द्र मोदी वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. मणिपुर की घटना को पूरे देश ने देखा है.

पढ़ें-Manipur Violence: 'तथाकथित शेर चुप क्यों?..' महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने पर ललन सिंह का PM मोदी पर हमला

मणिपुर की घटना पर भड़के तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर मणिपुर में बीजेपी की जगह किसी और की सरकार यानी विपक्षी पार्टी की सरकार होती तो जांच के लिए पता नहीं एजेंसियों की लाइन लग जाती. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री इस मामले में चुप क्यों हैं? तेजस्वी ने कहा कि जो सत्ता में हैं उनका भी जाना तय है, इसलिए किसी को घमंड नहीं करना चाहिए.

''मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है. वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे. राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है. हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था. अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जातीं.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'नीतीश कुमार नहीं नाराज':उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग बैठक को लेकर तरह-तरह के अफवाह फैला रहे हैं. कहते हैं कि फलां नाराज हो गए हैं. फलां नाराज होकर वापस आ गए हैं लेकिन जो सच्चाई है सब लोग जानता है. हमलोग पीएम मोदी को गद्दी से हटाने के लिए एकजुट हुए हैं तो फिर नाराजगी किस बात की होगी.

"बेंगलुरु की बैठक पूरी तरह से सफल हुई है और बाकी जो बातें हैं वह अब मुंबई में हो जाएगी. सब कुछ साफ हो जाएगा. कौन पार्टी कहां पर कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पार्टी किस राज्य में चुनाव लड़ेगी, सब कुछ मुंबई की बैठक में साफ हो जाएगा."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

क्या है पूरा मामला?: दरअसल मणिपुर की कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ ने नग्न घुमाया था. इसका वीडियो सामने आया है. शर्मसार करने वाली यह घटना 4 मई की बतायी जाती है. इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं मणिपुर के सीएम ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी भी हो रही है.

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details