दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर: मोरेह एसडीपीओ की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार - मणिपुर हिंसा

Two People Arrested For Murder Of Moreh SDPO : मणिपुर में एसडीपीओ आनंद की हत्या के बाद दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Two People Arrested For Murder Of Moreh SDPO
प्रतिकात्मक तस्वीरय

By PTI

Published : Jan 16, 2024, 12:14 PM IST

इंफाल : मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के मोरेह में एक उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने एक बयान में बताया कि विशेष कमांडो टीम ने सोमवार शाम सीमावर्ती शहर से दोनों को पकड़ा.

पुलिस ने कहा कि मोरेह कॉलेज के पास गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दो संदिग्धों को देखा, जिन्होंने सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी शुरू की और घनी आबादी वाले इलाके की ओर भाग गये. सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मोरेह कॉलेज के पास के इलाके को घेर लिया. बयान में बताया गया है कि दोनों आरोपियों को अंतत: पकड़ लिया गया.

इसमें बताया गया कि उनके कब्जे से आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. महिलाओं के समूह ने दोनों की रिहाई की मांग को लेकर मोरेह पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. बयान के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई मोरेह के एसडीपीओ चिंगथम आनंद की हत्या के मामले के 'मुख्य संदिग्धों में शामिल' हैं.

आनंद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उनके नेतृत्व में एक पुलिस दल कुकी-जो समुदाय के प्रभुत्व वाले सीमावर्ती शहर के 'ईस्टर्न ग्राउंड' में नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण कर रहा था. अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद तीन मई को मणिपुर में हुई जातीय झड़पों में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details