दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में फिर हिंसा : थौबल में 3 लोगों की हत्या, घाटी के जिलों में फिर कर्फ्यू लागू - मणिपुर में हिंसा

Manipur sees fresh violence : मणिपुर में फिर हिंसा का मामला सामने आया है. यहां तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद घाटी के जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. manipur violence

Manipur sees fresh violence
मणिपुर के थौबल में 3 लोगों की हत्या

By PTI

Published : Jan 1, 2024, 10:44 PM IST

इंफाल : मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार शाम को तीन लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए. इसके बाद राज्य के पांच जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हमालवरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर जिलों में फिर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो बयान में आश्वासन दिया कि 'दोषियों का पता लगाया जाएगा. हम इस घटना को हल्के में नहीं लेते हैं. दोषियों को पकड़ने के लिए मणिपुर पुलिस को कार्रवाई में लगाया गया है. मैं लोगों से, विशेषकर लिलोंग के लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा लेने से बचें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई करेंगे. कृपया सरकार के साथ सहयोग करें.'

ये भी पढ़ें

मणिपुर हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने प्रार्थना स्थलों की सुरक्षा के लिए उठाए कदमों की जानकारी देने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details