दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर पुलिस ने वैध दस्तावेज न दिखाने पर मोरेह में 32 म्यांमार अप्रवासियों को किया गिरफ्तार - मणिपुर पुलिस

मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर पुलिस ने अभियान चलाकर 32 म्यांमार अप्रवासियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन अप्रवासियों ने पुलिस को वैध दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. India-Myanmar border, Myanmar immigrants arrested,

Manipur Police
मणिपुर पुलिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 5:59 PM IST

तेजपुर:मणिपुर पुलिस ने बुधवार को मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर एक विशेष अभियान में 32 म्यांमार अप्रवासियों को गिरफ्तार किया. मणिपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अप्रवासियों में से दस को आगे की जांच के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा इम्फाल ले जाया गया, जबकि अन्य 22 को मोरेह पुलिस स्टेशन में रखा जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, मोरेह उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सिंगथम आनंद कुमार की घटना के बाद मणिपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. मंगलवार की सुबह जब कुमार मोरेह में एक हेलीपैड की सफाई की निगरानी कर रहे थे, तभी एक स्नाइपर ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इस घटना के बाद मणिपुर पुलिस की एक टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मोरेह पहुंची और मोरेह मॉर्निंग मार्केट कॉलोनी और आसपास के इलाकों में ऑपरेशन चलाया. मणिपुर पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि विशेष पुलिस कमांडो, इंडिया रिजर्व बटालियन और असम राइफल्स सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने लगातार छापेमारी के दौरान लगभग 44 कुकियों को गिरफ्तार किया.

सूत्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए 44 कुकियों में से 32 व्यक्ति म्यांमार/बर्मी पाए गए. वे बिना किसी वैध दस्तावेज के मोरेह में दाखिल हुए. सुरक्षा बल गिरफ्तार म्यांमार अप्रवासियों में से 10 को आगे की पूछताछ के लिए हेलीकॉप्टर से इम्फाल ले गए. अप्रवासियों को फिलहाल इंफाल पूर्वी जिले के सजीवा इलाके में विदेशी हिरासत केंद्र में रखा जा रहा है. पुलिस सूत्र ने कहा कि म्यांमार अप्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details