दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur Violence : मणिपुर में उग्रवादियों ने ग्राम रक्षा बल के तीन स्वयंसेवकों की हत्या की, पांच घायल - मणिपुर हिंसा

हिंसा प्रभावित मणिपुर में उग्रवादियों ने ग्राम रक्षा बल (VDF) के तीन स्वयंसेवकों की हत्या कर दी. वहीं हमले में कम से कम पांच ग्रामीण घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है.

Militants kill three village defense force volunteers in Manipur
मणिपुर में उग्रवादियों ने ग्राम रक्षा बल के तीन स्वयंसेवकों की हत्या की

By

Published : Jul 2, 2023, 6:52 PM IST

इम्फाल : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में रविवार तड़के उग्रवादियों ने खुजुमा ताबी गांव पर हमला कर दिया, जिसमें ग्राम रक्षा बल (VDF) के कम से कम तीन स्वयंसेवकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इम्‍फाल में मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि उग्रवादियों की तड़के की गई गोलीबारी में सात लोग मारे गए और वीडीएफ स्वयंसेवकों तथा उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. हालांकि, अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्टों का न तो खंडन किया और न ही पुष्टि की.

इम्फाल में अधिकारियों ने कहा कि मेइती और कुकी समुदायों के बीच चल रही जातीय हिंसा के मद्देनजर गांव की रखवाली कर रहे वीडीएफ स्वयंसेवक हमले में मारे गए. उग्रवादियों वीडीएफ स्‍वयंसेवकों के दो हथियार भी अपने साथ ले गए. हमले में कम से कम पांच ग्रामीण घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. सुरक्षाकर्मी इलाकों में पहुंच गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

ग्रामीण न्याय की मांग के लिए शवों को राजधानी इम्फाल लाने की योजना बना रहे हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह चुराचांदपुर जिले के साथ बिष्णुपुर जिले के खुजुमा ताबी गांव गए. मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को सभी समुदायों के लोगों से शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में सरकार और सुरक्षा बलों की मदद करने का आग्रह किया. राज्यपाल ने एक संदेश में कहा, 'मैं तहे दिल से आप सभी से, विशेषकर माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि वे सड़कों पर सुरक्षा बलों को रोकने से बचें क्योंकि वे लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - मणिपुर: आज प्रतिबंधों में ढील, सीएम ने हिंसा में बाहरी ताकतों का हाथ होने के दिए संकेत

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details