दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की इजाजत नहीं, कांग्रेस बोली- राज्य सरकार डर गई - Imphal

Bharat Jodo Nyay Yatra Update: कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली है कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के पैलेस ग्राउंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित हमारी अर्जी कैंसिल कर दी है.

Bharat Jodo Nyay Yatra
भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By PTI

Published : Jan 10, 2024, 3:23 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ा झटका लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के 'पैलेस ग्राउंड' से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिये अनुमति देने से इंकार कर दिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस यात्रा की शुरुआत के लिए इंफाल में किसी दूसरे स्थान का चुनाव करेगी. उन्होंने कहा, 'हम प्रतिबद्ध हैं कि मणिपुर और इंफाल से ही यात्रा शुरू करेंगे.'

हाल ही में मणिपुर और असम का दौरा करने वाले वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने पाया कि जमीन पर इस यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल है. 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह यह यात्रा भी बहुत सफल होने जा रही है.' उन्होंने कहा,'यह यात्रा देश और कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक है. हम देश के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होने वाली है और 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन प्रस्तावित है.

कांग्रेस बोली- राज्य सरकार हमारी यात्रा से डर गई
पार्टी महासचिव ने आगे कहा कि राज्य सरकार हमारी यात्रा से डर गई है. इसी वजह से उन्होंने परमीशन नहीं दी. उन्होंने कहा कि अब हम मणिपुर में किसी और जगह से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज करेंगे.

पढ़ें:'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो लॉन्च, 14 जनवरी से यात्रा, मित्र दलों को भी आमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details