इम्फाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान दो चरणों में कराए जाने हैं. कांग्रेस की एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर के इतिहास, संस्कृति तथा भाषा की रक्षा करेगी, जिन्हें 'भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमजोर कर दिया (Rahul gandhi BJP RSS taking democratic institutions) है.' उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर से बड़ा है लेकिन हमारे लिए दोनों राज्य समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.
सोमवार को इंफाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, भाजपा एवं आरएसएस मणिपुर में सम्मान की भावना के साथ नहीं बल्कि श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं. दूसरी ओर, मैं विभिन्न जनजातियों, पहाड़ियों और घाटी से और आप अपनी महिलाओं के साथ किस प्रकार आचरण करते हैं... विनम्रता के साथ सीखने आता हूं. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हर राज्य को अपनी भाषा, संस्कृति, इतिहास और खुद को देखने का तरीका रखने का समान अधिकार है. दूसरी ओर, भाजपा एक विचारधारा, एक भाषा और एक संस्कृति में विश्वास रखती है. भारत इन दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई का सामना कर रहा है.
राहुल ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के कुछ नेताओं को अपने आवास पर आमंत्रित किया था और उन नेताओं को अपने जूते उतारने के लिए कहा था, वहीं शाह ने जूते पहन रखे थे. उन्होंने कहा, एक मंत्री ने इसका बचाव करते हुए कहा कि जूते उतारना उनकी संस्कृति है, लेकिन मेहमानों को अपमानित करना मेरी संस्कृति नहीं है. वे हमारी संस्कृति और परंपराओं पर हमला कर रहे हैं.
केरल की वायनाड संसदीय सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि उसने शासन को दरवाजे तक ला दिया है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में 'एडीसी' चुनाव नहीं करा कर उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला किया है. उन्होंने कहा, आपके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ताड़ (के तेल) बागानों की योजना बनाई जा रही है. इनसे चंद बड़े कारोबारियों को ही फायदा होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान मणिपुर में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी के कारण हजारों लोगों की मौत हो गयी थी और यह राज्य उन प्रदेशों में है, जहां टीकाकरण सबसे कम हुआ है.